गरीबों के हक और अधिकार को नहीं लूटने देंगे सत्येंद्र नाथ तिवारी
फोटो संख्या पीड़ित लोगों से बात करते पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी
गढ़वा जिला अंतर्गत रंका प्रखंड के भलूवानी गांव के सैकड़ों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचकर डीडीसी को आवेदन देकर सार्वजनिक जमीन को दबंगों से मुक्त कराने की मांग किया है पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने डीडीसी से बताया कि गांव के 1 एकड़ 84 डिसमिल जमीन पर सार्वजनिक कार्य होते हैं ग्रामीणों ने बताया कि एक जमीन पर खेल मैदान और दुर्गा मंडप है और वहां के लोग सार्वजनिक कार्यक्रम में उसका उपयोग करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाहर के दबंग वहां आकर उक्त जमीन को अपना बता रहे हैं ग्रामीणों ने डीडीसी से उक्त मामले को जांच करते हुए उस जमीन को दबंगों से मुक्त कराने की मांग किया है उधर ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी नेवी डीडीसी से अभिलंब उक्त जमीन को दबंगों से खाली कराने का मन किया पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा जिले में जमीन का अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है कुछ दबंग लोग जैसे तैसे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि यह बरसों से चला आ रहा है कि गैरमजरूआ जमीन जिसके कब्जा में होता है वाह उसी का होता है उसके बाद भी इन दिनों बलपूर्वक जमीन पर विभिन्न तरह के जालसाज कागजात तैयार कर गरीबों के हक और अधिकार को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कभी नहीं होने देंगे।