फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनिया में फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलाया गया। garhwa

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनिया में फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलाया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने किया। जहां चिनिया प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद ने टीम के साथ जाकर उपस्थित लोगों के बीच कृमिरोधी दवा डी ई सी एवम एल्बेंडाजोल का दवा वितरण कर खिलाया। फाइलेरिया मुक्त झारखंड का संदेश देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद ने भी कृमिरोधी दवाओं का सेवन किया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद ने कहा कि इस अभियान के तहत चिनिया प्रखंड में सभी लोगों को दवा की खुराक दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र तथा विद्यालयों में दवा खिलाया गया। 11 से 25 फरवरी तक डोर टू डोर दवा दी जायेगी। अभियान में एएनएम, पोषण सखी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को लगाया गया है। डॉ असजद ने उपस्थित लोगों से इस बीमारी से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास और अंदर साफ-सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें।
 पूरी आस्तीन के कपड़े पहने । हाथ या पैर में कहीं चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें। उन्होंने लोगों से सरकार के अभियान का लाभ उठाने की अपील की। यह दवा गर्भवती व गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति को नहीं दी जाएगी। इस मौके पर  एमपीडब्ल्यू लाल मोहम्मद, फार्मासिस्ट वेंकटेश नारायण, एलटी मीरा यादव और कई समाजसेवी, सहिया व सेविका उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa