डीलर के विरुद्ध डीसी को आवेदन सौपकर कार्यावाई की मांग की dc

बीससुत्री उपाध्यक्ष ने खुटिया के डीलर के विरुद्ध डीसी को आवेदन सौपकर कार्यावाई की मांग की

बीससुत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष मनान अंसारी ने डीसी को लिखित आवेदन सौपकर सोमवार को धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया गांव की डीलर मानमती देवी के द्वारा रासन वितरण मे अनियमितता और रासन गवन करने के आरोप मे डीसी से कार्यावाई की मांग की है. बीससुत्री उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की खुटिया गांव की डीलर मानमती देवी पर रासन गवन करने और लाभुको से दुर्व्यवहार करने के मामले की उन्होने स्वयं जांच की. उन्होने बताया की जांचोपरांत सभी लाभुको के द्वारा लगाए गए आरोप सही मिला है. बीससुत्री उपाध्यक्ष ने डीसी से लिखित आवेदन के माध्यम से आग्रहपूर्वक कहा है की उक्त डीलर द्वारा सभी कार्डधारी लाभुको से रासन वितरण करने के दौरान वजन मे कटौती मनमानी और रासन को गवन किया जाता है.
वहीं उक्त डीलर के खिलाफ प्रखंडस्तरीय जांच भी हुआ है जिसमे डीलर पर लगे आरोपो की सत्यता से जांच करने के क्रम आरोप सही मिले है. बीससुत्री उपाध्यक्ष ने डीसी को आवेदन के माध्यम से उक्त डीलर पर कार्यावाई करने के लिए मांग की गई है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa