विशुनपुरा
डीसी को आवेदन देकर मैट्रिक का सेंटर बदलने की मांग- जिप सदस्य
विशुनपुरा
जिप सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने डीसी रमेश घोलप को आवेदन देकर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेन्द्र प्रताप देव हाई स्कूल के 385 छात्रो का मैट्रिक का सेंटर रमना के बदले विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में ही करने की मांग की है.
डीसी को दिए आवेदन में जिप सदस्य ने लिखा है. कि यहाँ के छात्रों का मैट्रिक का सेंटर रमना स्थित प्लस टू स्कूल में निर्धारित है. जबकि बिशुनपुरा से रमना की दूरी 13 किमी है. परीक्षा देने जाने में छात्रों के साथ अभिभावकों को प्रत्येक दिन 200 से 300 खर्च हो जा रहा है. इसके अलावे रमना जाने के लिए टेम्पू के अलावे कोई साधन नही है.
उन्होंने डीसी से प्रखंड मुख्यालय स्थित किसी स्कूल में परीक्षा सेंटर करने की मांग की है. ताकि यहाँ के सैकड़ो छात्रों अभिभावकों को राहत मिल सके डीसी ने इसपर त्वरित करवाई का भरोषा दिया है.