बरडीहा प्रखंड के गंगतिरिय गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता बुथ अध्यक्ष राम नारायण रजवार ने की, बैठक मे किसान चौपाल कार्यक्रम के जिला प्रभारी किसान नेता पुष्प रंजन मौजूद थे । चौपला कार्यक्रम में आए किसान राम जीवन रजवार ने किया की आज हमारे गांव के कई किसान के खाते 2 हजार रुपए तीन महीने में आता है , वहीं किसान विजय उरांव ने कहा की हम सब को लगातार हम सब को धान , गेहूं , चना , सरसों इत्यादि का बीज हम सब को मिल रहा है। किसान नेता पुष्प रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा लगातार किसानों के लिए अच्छे काम किए जा रहे हैं । जहां पूर्व से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा आ रहे हैं, वहीं पर वर्तमान बजट में किसानों के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिसके माध्यम से आने वाले समय में किसानों को विभिन्न क्षेत्र जैसे पशुपालन , जैविक कृषि के क्षेत्र में किसानों को आगे बढ़ाने को लेकर जोर प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिया जा रहा है । किसान चौपाल पर आए किसानों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सराहा बारे में बताया गया और इस योजना को कोई वंचित ना रहा है, जो बजट भारत सरकार द्वारा पेश किया गया उस पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया ।
किसान चौपाल में बंधु रजवार, शिवनाथ रजवार, चरित्र रजवार ,सुदामा रजवार, नन्कु रजवार, सिकंदर, तिजवा देवी, छोटू रजवार, महेश रजवार ,संजय रजवार ,अमित पासवान आदि किसान मौजूद थे l