सैकड़ों लोगों ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन bsp

डंडई से संवाददाता -बिंदु कुमार की रिपोर्ट

सैकड़ों लोगों ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन

इस बार बहुजन समाज पार्टी विरोधी को करारा जवाब देगी:- प्रदेश महाससचिव
डंडई प्रखंड स्थित सोनेहरा रोड के समीप  बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार के  आवास पर डंडई प्रखंड के सेक्टर कमेटी बनाने को लेकर बैठक रखा गया एवं जोरदार तरीके से लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के नीति और आस्था में विश्वास रखते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा।सेक्टर कमेटी गठन किया गया जिसमें मुख्य रुप से करके पंचायत के वार्ड सदस्य सरिता देवी, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी एवं सेक्टर अध्यक्ष डॉक्टर सोभनाथ चौधरी को चुना गया उपाध्यक्ष मंजीत चौधरी पंचायत महासचिव बाबूलाल भुइयां ग्राम पंचायत सचिव राजू राम के साथ रामप्रसाद बैगा सेक्टर प्रभारी के भारी संख्या में  नौजवान साथी ने सदस्यता ग्रहण किए
डंडई पंचायत के उपाध्यक्ष शिवपूजन राम,महासचिव विंध्याचल कुमार के साथ-साथ चंपा देवी,सुमित्री देवी, शकूंती देवी,कुमारी देवी ,लाखो देवी के साथ भरी संख्या में माता एवं बहनों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए,सोनेहारा पंचायत में विनोद राम को सेक्टर प्रभारी, उपाध्यक्ष अमराप्रसाद बारी को सदस्यता दिलाते हुए विधानसभा कमेटी में भी फेरबदल के साथ मुंगालाल भारती को डंडई  प्रखंड प्रभारी से  भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी भवनाथपुर विधानसभा मनीष कुमार, जिला अध्यक्ष संजय  कुमार गौतम प्रखंड अध्यक्ष देवनाथ राम एवं तमाम बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ-साथ विधानसभा के कोने-कोने से चलकर आए हुए सारे सम्मानित साथी ने अपना अपना विचार व्यक्त किए
सभा को संबोधित करते हुए मनीष कुमार ने कहा 2024 में बहुजन समाज पार्टी का झारखंड के चुनाव में प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहेगा एवं भारी संख्या में लोगों से बहुजन समाज पार्टी में आने की अपील की। ईसके लिए बहुजन समाज पार्टी सेक्टर कमेटी,बूथ कमिटी,प्रखंड कमिटी विधानसभा कमिटी बनाने में लग चुकी है आने वाले चुनाव में विरोधी को करारा जवाब बसपा देगी। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने कहा की बहुजन समाज पार्टी में सभी महापुरुषों के विचारधारा पर चल करके ही समतामूलक समाज का स्थापना किया जा सकता है इसके लिए सभी को आगे बढ़ना होगा और मान्यवर कांशी राम साहब के बताए गए मार्ग पर चलना होगा। सभा का संचालन नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी मूंगालाल भारती ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवनाथ राम ने किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa