उपविकास आयुक्त ने धुरकी प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट: बेलाल अंसारी (धुरकी)
जिले के उपविकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने धुरकी प्रखंड का सोमवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे उपविकास आयुक्त ने बीडीओ अरूण कुमार सिंह के साथ सर्वप्रथम जिले का सबसे मशहूर सूखलदरी वाटर फाॅल का भ्रमण भी किया, उपविकास आयुक्त ने सुखलदरी वाटर फाॅल परिसर मे धुरकी प्रखंड कर्मियों के साथ थोड़ी देर ठहर कर प्राकृतिक मनोरम दृश्य का अवलोकन भी किया, उपविकास आयुक्त ने सूखलदरी वाटर फाॅल के मनोरम दृश्य की जमकर तारीफ करते हुए कहा की प्राकृतिक जंगल और पहाड़ो के बीच से निकलती कनहर नदी की जलधारा को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. वहीं इसके बाद उपविकास आयुक्त के परासपानी कला गांव मे कोरवा परहिया आदिम जनजातीय को मिले हुए आवास का भी निरीक्षण किया और लाभूक से बातचीत भी की.
वहीं इसके बाद उप विकास आयुक्त धुरकी प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर कार्यालय का मुआयना भी किया. इस दौरान उपविकास आयुक्त ने स्थानीय मिडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा की उनका धुरकी प्रखंड का आज औचक निरीक्षण था, जिसमे उन्होने विभिन्न गांव मे पहुंचकर चल रहे सभी तरह के विकास कार्य व स्थल पर पहुंचकर अध्ययन किया जिसमे उन्हें योजनाएं संतोषजनक मिली है. उप विकास आयुक्त स्पष्ट रूप से कहा की अभी वह ज्यादा डिटेल मे योजनाओ का निरीक्षण नही कर पाए हैं. लेकिन आने वाले कुछ ही दिनो मे वह धुरकी प्रखंड पंचायत के मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधी के साथ पुनः निरीक्षण करेंगे.