नप अध्यक्ष ने 50 लाख की लागत से पांच सोलरयुक्त जलमीनार का शिलान्यास तथा तीन सोलरयुक्त जलमीनार का उदघाटन की nagar

नप अध्यक्ष ने 50 लाख की लागत से पांच सोलरयुक्त जलमीनार का शिलान्यास तथा तीन सोलरयुक्त जलमीनार का उदघाटन की


श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक,दो,तीन,पांच व पंद्रह में लगभग 50 लाख की लागत से  पांच सोलरयुक्त जलमीनार  का   शिलान्यास तथा तीन सोलरयुक्त जलमीनार का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,सम्बंधित वार्ड पार्षद, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे व  विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर व  नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं नगर पंचायत क्षेत्र के समुचित विकास के लिए संकल्पित हूँ.उन्होंने कहा कि सोलर युक्त जल मीनार से जलापूर्ति कर प्रत्येक घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है।उन्होंने कहा कि पांच जलमीनार का शिलान्यास व तीन का उदघाटन किया गया है.प्रत्येक जल मीनार से 30 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। हमने इसकी रूपरेखा तैयार कर गर्मी  से पहले नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग घरों को पेयजल आपूर्ति करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सब आपके विश्वास के प्रति हमने दृढ़ संकल्प के साथ सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारा है।
 पीसीसी पथ, आरसीसी नाली, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, महिला समूह, नगर उंटारी में कार्यरत भेणडर लोगो के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर उन लोगों को नगर पंचायत से मिलने वाली प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत लगभग 70 व्यक्तिगत लोगों को ऋण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 60 लाख की लागत सेओपन पार्क जिम का शिलान्यास किया जायेगा जिससे नगर पंचायत क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को अग्रणी पंक्ति में शामिल कराना मेरा मुख्य उद्देश्य है. मौके पर सदर तौहिद खान, वार्ड 5के पार्षद सामूअल तिर्की, वार्ड 3 के पार्षद शकील अहमद उर्फ गुल्लू ,नसरुल्ला खान, अनिल गुप्ता , संतु दुबे ,कमलेश महतो, मिंटू कुमार, प्रो महमूद आलम, पप्पू खान ,गायत्री देवी, शकुंतला देवी, प्रमिला देवी, कबूतरी देवी ,मालती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa