डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
डंडई पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 45 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ!
डंडई पंचायत भवन के सभागार् में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 45 दिवसीय राजमिस्त्री का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला कॉर्डिनेटर सुदर्शन प्रसाद साकेत एवं विभाग के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में उपस्थित राज मिस्त्रियों को बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र में लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कई प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हैं। उन आवास पर आप सभी राजमिस्त्री को काम करने का मौका दिया जा रहा है जिससे आपके अंदर कौशल का विकास हो और आवास लाभुक को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेवारी पूर्वक अपने काम को पूरा करेंगे देंगे।
इस दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि 45 दिनों का प्रशिक्षण होगा, जिसमें अस्सी प्रतिशत प्रशिक्षण कार्य करते हुए और बीस प्रतिशत प्रशिक्षण टेक्निकल होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन दिन का मजदूरी भुगतान 374रुपये विभागीय होगा। 45 दिन का प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात कार्य की गुणवत्ता के हिसाब से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही जिला प्रशिक्षण समन्वयक ने प्रशिक्षकों के समक्ष पहले दिन बुनियादी जानकारी को सुगमता और सुदृढ़ता के साथ रखा जिसे सभी ने काफी सराहा।
प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि आप पूरे लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करे ताकि आपके अंदर अच्छी कौशल विकसित हो और आप कार्य कुशलता को बढ़ा सकें। कार्यक्रम में प्रशिक्षक दीपक कुमार चौधरी, दिलीप कुमार रवि, गगन पासवान, अशोक कुमार गुप्ता, विलेश कुमार, प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार, पीएम आवास कंप्यूटर ऑपरेटर रमाशंकर ठाकुर, प्रशिक्षु राजू कुशवाहा, शशि भूषण मेहता, श्रवण ठाकुर, विकास कुमार, रमेश प्रजापति, देवदास प्रजापति आदि उपस्थित थे।