सुदामा राम के घर मे लगी आग
40 हजार का नुकसान
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सलसलादी दामर स्थित सुदामा राम के घर मे शनिवार की शाम आग लग गई आग लगने से लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.आग लगने से घर मे रखा खाने पीने का समान,कपड़ा आदि जलकर राख हो गया।घटना के सबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम अचानक घर मे आग लग गई आग लगने की जानकारी होने पर आस पास के लोग जमा होकर आग बुझाया।आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका.आग लगने की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर,उप मुखिया शारदा पासवान,जोखन पटेल,जयराम पासवान,भोला राम सहित अन्य लोग पहुंचे.मुखिया मनोज कुमार ठाकुर ने हुये नुकसान का जायजा लेते हुये हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।