होली के अवसर पर 4 करोड़ की लागत से बभनी खांड डैम के सुंदरीकरण कार्य का दिया तोहफा holi

नपाध्यक्ष ने नगर पंचायत वासियों को होली के अवसर पर 4 करोड़ की लागत से बभनी खांड डैम के सुंदरीकरण कार्य का दिया तोहफा  


श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने नगर पंचायत वासियों को होली के अवसर पर 4 करोड़ की लागत से  वार्ड नम्बर 5 स्थित बभनी खांड डैम के सुंदरीकरण कार्य का तोहफा दिया है उन्होंने कहा कि अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन योजना के तहत यह कार्य कराया जायेगा. बभनी खांड डैम का सुंदरीकरण हो जाने पर नगर पंचायत में चार चांद लग जायेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 5 आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां के लोगो को जीविका के साधन के साथ कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा है कि बभनी खांड डैम प्राकृतिक खूबसूरती के साथ हजारों एकड़ भूमि को सिंचित करता है.डैम के निकट खूबसूरत लाइटिंग,बैठने के लिये बेंच डेस्क की व्यवस्था के साथ वातावरण संतुलित रखने के लिये हरे भरे पौधे व उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिये बेहतरीन आधुनिक सुविधा से लैस लाइटिंग के साथ वोटिंग की व्यवस्था होगी ताकि पर्यटक भरपूर आनन्द उठा सके.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को अग्रणी पंक्ति में लाने के लिये हमने अत्यंत जरूरी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता को समर्पित किया हूँ उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता ने मुझे इस पद पर चुना है ,मैं लगातार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही हूं.उन्होंने कहा कि अभी लगभग 7 करोड़ की योजनाएं प्रक्रियाधीन है जो बहुत जल्द ही पूरा किया जायेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa