26 फरवरी को अखिल भारतीय यादव महासभा शताब्दी समारोह का होगा आयोजन news

Headline- डंडई में प्रांतीय यादव महासभा इकाई का हुआ बैठक,प्रखंड अध्यक्ष विनोद  यादव ने कहा -26 फरवरी को अखिल भारतीय यादव महासभा  शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
Maitter-
डंडई प्रखंड के मेन बाजार में बुधवार को प्रांतीय यादव महासभा डंडई प्रखंड इकाई का बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी दिया कि आगामी 26 फरवरी को नवादा मोड़ स्थित आशीर्वाद रेजिडेंसी में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के गठन का 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन गढ़वा जिला प्रांतीय यादव महासभा की ओर से 26 फरवरी दिन रविवार को किया जाना है ।जिसमें शोभायात्रा टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में 10:00 बजे दिन से निकाली जाएगी जो रंका मोड़ होते हुए पुनः नवादा मोड़ आशीर्वाद रेजिडेंसी मैदान जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने डंडई प्रखंड के सभी  यदुवंशी भाइयों से आग्रह है कि ससमय अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करें।
 बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव सोनू यादव नंदू यादव कन्हाई यादव कमलेश यादव पप्पू यादव उमाशंकर यादव बाल विनोद यादव लालमणि यादव संतोष यादव शिवनारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa