गढ़वा में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज का महासम्मेलन सह होली मिलन समारोह 19 मार्च को holi

गढवा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज का महासम्मेलन सह होली मिलन समारोह 19 मार्च को
गढवा जिला मुख्यालय में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह सह महासम्मेलन का आयोजन 19 मार्च को कराने का निर्णय अध्यक्ष सह स्वजातीय लोगो के सहम्मति से शगुन बैंक्विट हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप  टंडवा में कराने का निर्णय लिया गया वही इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमेटी के सक्रिय लोग पूरी तरह से समर्पित हो गए हैं ।
और घर जाकर सदस्यता  अभियान विशेष सहायता शुल्क के लिए आग्रह कर रहे हैं। साथ ही सब से गुजारिश है किया कि आप लोग इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़के हिस्सा ले और अपना योगदान दें। मौके पर अध्यक्ष विनोद जायसवाल कोषाध्यक्ष धनंजय जायसवाल सदस्यता प्रभारी राकेश जायसवाल सचिव शशि शेखर गुप्ता , एवं अजय आनंद की भूमिका सराहनीय रही।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa