गढवा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज का महासम्मेलन सह होली मिलन समारोह 19 मार्च को
गढवा जिला मुख्यालय में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह सह महासम्मेलन का आयोजन 19 मार्च को कराने का निर्णय अध्यक्ष सह स्वजातीय लोगो के सहम्मति से शगुन बैंक्विट हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप टंडवा में कराने का निर्णय लिया गया वही इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमेटी के सक्रिय लोग पूरी तरह से समर्पित हो गए हैं ।
और घर जाकर सदस्यता अभियान विशेष सहायता शुल्क के लिए आग्रह कर रहे हैं। साथ ही सब से गुजारिश है किया कि आप लोग इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़के हिस्सा ले और अपना योगदान दें। मौके पर अध्यक्ष विनोद जायसवाल कोषाध्यक्ष धनंजय जायसवाल सदस्यता प्रभारी राकेश जायसवाल सचिव शशि शेखर गुप्ता , एवं अजय आनंद की भूमिका सराहनीय रही।