पूर्व विधायक पर चार दिवारी गिराने का आरोप vishunpura

विशुनपुरा
पूर्व विधायक पर चार दिवारी  गिराने का आरोप
 विशुनपुरा
 निवासी मनोज गुप्ता ने पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव पर अपने सहयोगियों के साथ मिल कर संध्या मोड़ स्थित आम बगीचा में जमीन पर किया गया अर्ध निर्मित चार दीवारी को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर भुक्तभोगी मनोज गुप्ता ने विशुनपुरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा है कि बंशीधर निवासी गढ़ परिवार के राज राजेन्द्र प्रताप देव ने बिजय देव, राम जनम तेली व अन्य 50 लोगो के साथ मिल कर जमीन पर किये चार दीवारी को ध्वस्त कर दिया. दर्शाया है कि खाता संख्या 2 प्लाट 420 रकबा 19 डिसमिल जमीन पर एक माह पूर्व से चार दीवारी निर्माण का कार्य चल रहा था. चार दीवारी का लगभग 7 फिट निर्माण किया गया है. जिसके बाद विशुनपुरा थाना के द्वारा निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था. जिसको लेकर थाना में जमीन का कागजात भी जमा किये है. इसी बीच राज राजेन्द प्रताप देव अपने सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर निर्माण स्थल पर आए और अर्ध निर्मित चारदीवारी को ध्वस्त कर दिए. वही उन्होंने बंदूक के बट से मारते हुए गाली गलौज एवम जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये की छती पहुचाने का आरोप लगाया है.
 इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुई है. सीओ के पास जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आते ही दोसी पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी.

वही इस सम्बंध में पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव से दूरभाष पर सम्पर्क किया. लेकिन सम्पर्क नही हो सकी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa