बरवाडीह में चलाया गया वाहन जांच अभियान, यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
संवाददाता: सोनू कुमार बरवाडीह
बरवाडीह:-जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजनी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह की मौजूदगी में बरवाडीह थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के समीप बेतला पिकेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात इंश्योरेंस,ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया।साथ ही थाना प्रभारी ने कहा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वालों लोगो का भी उपाय किया जा रहा है।जल्द ही ब्रीद एनालाइजर द्वारा चेक किया जाएगा।सड़क सुरक्षा में किसी भी तरह का कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा।सड़क दुर्घटना से बचने के लिए एकमात्र उपाय है।सड़क सुरक्षा का नियमो का पालन करना।