TalkToDC कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का किया त्वरित समाधान
==================
देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
==================
आज दिनांक-09.01.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से #TalkToDC ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया। आगे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 153 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ऑन द स्पॉट कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
इसके अलावे #TalkToDC कार्यक्रम के दौरान पालोजोरी प्रखण्ड लाभुक द्वारा जानकारी दी गयी कि आधार सिडिंग पीडीएस डीलर द्वारा गलत कर दिया गया है और अब राशन कार्ड भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारी को डीलर के विरूद्ध आवश्यक जांच करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया। आगे कार्यक्रम के दौरान मारगोमुण्ड प्रखण्ड के नन्दकिशोर जी द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके पिताजी (नारायण जी) की मृत्यु कोविड के वजह से हुई थी, मगर अब तक आवेदन अप्लाई करने के बाद भी मुआवजे की राशि नहीं प्राप्त हुई है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आवश्यक जांच करते हुए अपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जल्द से जल्द मुआवजा की राशि देने का निर्देश दिया। आगे करौं प्रखण्ड की काजल कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी कि भूमिहीन किसानों को अबतक सुखाड़ का पैसा नहीं मिल पाया है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि भूमिहीन एवं कैटेगरी बी के कृषकों का सत्यापन कार्य चल रहा है, जिसे पूरा करते हुए बैंकों को भेजा जायेगा, जिसके पश्चात कृषकों को सुखाड़ राहत योजना की राशि भेजी जायेगी। वर्तमान में कैटेगरी ए के कृषकों का सत्यापन हुआ है एवं सुखाड़ राहत योजना की राशि उन्हें भेजी जा रही है। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने प्रखण्डों में लाभुकों की सूची सत्यापित कराते हुए जल्द से जल्द समर्पित करें, ताकि लाभुकों के खाते में किस्त की राशि भेजी जा सके। आगे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखण्डों से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत के लाभुकों द्वारा किस्त की राशि न मिलने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के तहत देवघर जिले के 73,783 कृषकों को डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ दिया गया है। साथ ही शेष बचे लाभुकों को जल्द ही किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान करौं प्रखण्ड के लाभुक द्वारा जानकारी दी गयी कि वो एक दिव्यांग व दोनों आंखों से देखने में असमर्थ है और पेंशन के अलावा उन्हें किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आवास की उन्हें अत्यंत ही आवश्यकता है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर रिक्ति आते ही आवास योजना से आच्छादित करें एवं पंचायत सचिव के माध्यम से इनका आवेदन संग्रहित करते हुए बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर योजनाओं से टारगेट आते ही लाभान्वित करने का निर्देश दिया। आगे कार्यक्रम के दौरान सारठ प्रखण्ड के डिंडाकोली गांव के लाभुक द्वारा राशन कार्ड में बच्चे का नाम न जोड़े जाने शिकायत पर अपर समाहर्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक जांच करने के साथ एम ओ को जवाब देने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखण्डों से राशन कार्ड में परिजनों के नाम जोड़ने से जुड़े मामलों पर संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि आवेदनों को ज्यादा से ज्यादा पेंडिंग रखने की वजह उनका निराकरण करने का निदेश दिया। आगे कार्यक्रम के दौरान मधुपुर प्रखण्ड के जमनी पंचायत के नीलकंठ द्वारा जानकारी दी गयी कि बायोमैट्रीक अपडेट कराने के बाद भी पेंशन मिल रहा है मगर राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की गयी जिसमें पाया गया कि आधार लिंक नहीं होने की वजह से राशन का उठाव नहीं हो पा रहा है। मौके पर आधार लिंक कराते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृति न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
टॉक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान मधुपुर प्रखण्ड के मुन्ना अंसारी द्वारा जानकारी दी गयी कि दिव्यांग है व लकवा बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में मामले को संज्ञान में अपर समाहर्ता ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधुपुर को निदेशित करते हुए कहा कि आवश्यक नियमानुसार कागजातों को संग्रहित कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से जोड़ने का निदेश दिया। साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का निदेश दिया गया। आगे कार्यक्रम के दौरान मधुपुर के भेड़वा की बुजूर्ग महिला को वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी मधुपुर को जोड़ने का निदेश दिया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान सारवा प्रखण्ड के लाभुक द्वारा जानकारी दी गयी कि केसीसी ऋण को लेकर कैनरा बैंक सबैजोर द्वारा बेवजह उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा है, जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता ने एलडीएम को आवश्यक जांच करते हुए मामले का निराकरण करने का निदेश दिया। झारखंडी के 3 महिलाओं द्वारा वृधा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। मामले की जांच के उपरांत अपर समाहर्ता ने महिलाओं को अंचलाधिकारी से मिलने एवं त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। बलथर के निवासी ने केसीसी के लिए बैंक द्वारा चक्कर लगाए जाने की शिकायत की और बताया कंप्लेंट दर्ज करवाने पर संबंधित अधिकारी काम न करने की धमकी देते है। इस पर अपर समाहर्ता ने एलडीएम को मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने तथा आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए। आगे कार्यक्रम में देवीपुर के ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर हालत से अवगत करते हुए बताया की लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क बेहद खराब है जिसके चलते ग्रामीणों को कष्ट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मामले की जांच करते हुए अपर समाहर्ता ने बताया की सड़क की जमीन वन विभाग एवं रैयत्ती जमीन होने के कारण एनओसी मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही दरंगा के ग्रामीणों द्वारा ने कार्यक्रम में राशन उठाने में आने वाली समस्या से अवगत करते हुए बताया की उनके क्षेत्र के 3 में से 2 पीडीएस डिलरों की मृत्यु होने के कारण अब ग्रामीणों को राशन लेने के लिए अधिक दूर जाना पड़ता है। ऐसे में मामले पर अपर समाहर्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों की समस्या का जल्द निराकरण किया जा सके। वहीं कार्यक्रम में कसाठी के निवासी द्वारा उसने भाई की हत्या के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने एवं धमकी दिए जाने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मामले से जुड़े जांच की प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया गया।
इसके अलावे अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत 09 से 16 जनवरी 2023 तक कैम्प का आयोजन किया जाना हैं। साथ ही कैम्प आयोजन के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे जिले के सभी प्रखण्डों/पंचायतों में दिनांक 09 से 16 जनवरी 2023 तक बैंकों से समन्वय स्थापित कर कैम्प का आयोजन किया जाना है। उक्त कैम्प में झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत कृषकों से आधार नम्बर प्राप्त कर डाटा अपलोड, मलब एवं आंशिक त्रुटि निराकरण आदि कार्य किया जाना है। इस कार्य हेतु पंचायत वार बैक शाखा एवं कृषक मित्रों का टेगिंग किया गया है, ताकि कृषकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही संबंधित पंचायत के कृषक मित्रों एवं बैकों के समन्वय से कृषि ऋण माफी से वंचित कृषकों का डाटा अपलोड एवं मलब आदि कार्य कराया जाएगा, ताकि सभी ैजंतेजंदक स्वंदमम कृषक ऋण माफी योजना से लभान्वित हो सके। कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत आयोजित कैम्प को लेकर जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बैंक मैनेजर, सभी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि कृषकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों से पेंशन से जुड़े मामलों में अपर समाहर्ता ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को आवेदकों से जुड़े आवेदनों को ई-मेल करने का निदेश दिया, ताकि ससमय आवेदनों का निष्पादन किया जा सके। टॉक टूॅ डीसी कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता ने जिला प्रखण्ड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम मे आने वाले शिकायतों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ त्वरित गति करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के समस्याओं को निराकरण टॉक टू डीसी कार्यक्रम के माध्यम से किया जा सके।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री उदय कुमार रजक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार, प्रसाखा पदाधिकारी श्री सुबोध राजहंस, डीपीएम जेएसएलपीएस, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पीएम आवास, बैंक, थाना व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।