लातेहार एकल विद्यालय के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने खेलगांव रवाना sports

लातेहार एकल विद्यालय के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने खेलगांव रवाना

संवाददाता: सोनू कुमार लातेहार

लातेहार : एकल विद्यालय के बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रांची खेलगांव भेजा गया। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार वर्मा ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बच्चों को विदा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, एकल विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा दुनिया देखेगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई खेल खेलें तो खेल भावना से खेलें तभी वे आगे बढ़ेंगे।

मौके पर अभिनंदन प्रसाद, रमेश गुप्ता, संजय तिवारी, महेन्द्र प्रसाद, सांतोष पासवान, इन्देश तिवारी सोनू कुमार मीडिया प्रभारी समेत बच्चे मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa