हाथों में है स्केच एवं रेखाचित्र बनाने का जादू, आर्टिस्ट बनने का है सपना, जाने क्या है कहानी आठवीं कक्षा की छात्रा शिखा रानी की shikha

श्री बंशीधर नगर: हाथों में है स्केच एवं रेखाचित्र बनाने का जादू, आर्टिस्ट बनने का है सपना, जाने क्या है कहानी आठवीं कक्षा की छात्रा शिखा रानी की 


श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– कहा जाता है कि हाथों में हुनर हो और आंखों में सपना तो एक दिन मेहनत रंग ला ही देता है। इसी जोश जज्बे को अपने कम उम्र में साबित कर दिखाने वाली पाल्हे कला गांव निवासी किसान रविरंजन कुमार चौबे की पुत्री शिखा रानी चौबे की जो अपनी कलम की जादू के बदौलत सोशल मीडिया से लेकर हर लोगों की नजर में खूब चर्चित और वायरल हो रही है। शिखा रानी चौबे सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठवीं की छात्रा है। इनके पिता एक साधारण व्यवसाई हैं और इनके माता किरण देवी पारा शिक्षिका है। शिखा के हाथों में वह जादू है कि किसी के तस्वीर को अपनी आंखों में कैद कर हुबहू पेंसिल से स्केच कर रेखाचित्र को पेपर पर उतार सकती है। ऐसे तो कहा जाता है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आपने और हमने विभिन्न आयोजनों में बेटियों को पोस्टर और कैनवास पर हाथ आजमाते देखा होगा,लेकिन श्री बंशीधर नगर की बेटी शिखा रानी चौबे एक कदम आगे रखते हुए पेंसिल स्केच तैयार करना प्रोफेशनल तरीके से शुरू कर दिया है। शिखा के स्केच पेंटिंग एवं रेखा चित्र के इस कार्य पर उनके पिता एवं माता और भाई बहन तथा परिवार के अन्य सदस्य भी प्रोत्साहित करते हैं। खासकर उनके पिता रवि रंजन कुमार चौबे का ज्यादा देखरेख रहता है। शिखा बताती है कि ऐसे तो बचपन से ही आर्टिस्ट बनने का शौक था लेकिन कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद थे। जिसमें बच्चे घर पर ही पढ़ाई लिखाई और अन्य कार्यों की तैयारी करते थे। इसी क्रम में शिखा रानी चौबे घर बैठे बैठे स्केच तैयार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से स्केच पेंसिल के माध्यम से चित्रकला बनाने लगी। उन्होंने बताया कि अब तक अपने हाथों से दर्जन से अधिक लोगों का फोटो स्केच बना चुकी है। किसी भी तस्वीर को कैद कर उसे मात्र एक से डेढ़ घंटे में तैयार करने में माहिर है। उनका कहना है कि जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों का स्केच बनाई है लेकिन अब तक देने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। इसी बीच शहीद दिवस पर शिखा रानी चौबे ने बंशीधर नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह व महिला थाना प्रभारी लूसी रानी का हूबहू स्केच बनाकर उनके कार्यालय में जाकर तस्वीर वेट किया है।
 इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह और लूसी रानी में स्केच देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिखा चौबे की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि शिखा का प्रयास काफी सराहनीय है आगे और बेहतर करेगी। उन्होंने शिखा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। आपको बता दे की इसके पूर्व शिखा चौबे श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस आलोक कुमार को भी उनका तस्वीर भेट कर चुकी है। शिखा चौबे पेंटिंग के क्षेत्र में एक अच्छे प्लेटफार्म तक जाना चाहती हैं। उनका कहना है कि अगर मुझे कंपटीशन या किसी अन्य अवसर पर कंपटीशन करना हो उसके लिए तैयार है।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa