प्रधानाध्यापिका बिना आवेदन का विद्यालय से नदारद, school

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतनाग के प्रधानाध्यापिका बिना आवेदन का विद्यालय से नदारद,
........

सोनू कुमार लातेहार/बरवाडीह

लातेहार:बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायत-केड़ ग्राम-गाड़ी टोला- मतनाग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतनाग प्रधानाध्यापिका बिना आवेदन छुट्टी का विद्यालय से अनुपस्थित,विद्यालय जांच के दौरान पाया गया,कि समय 10 बजे विद्यालय के खाना पकाने वाली दाई सिर्फ रसोईया रूम खोलकर खाना पकाई, झारखंड सरकार शिक्षा विभाग ने बच्चों को 14 तारीख तक पढ़ाई में छूट किया है, बाकी सभी शर्तें लागू है, और विद्यालय में सभी शिक्षक विद्यालय का छुट्टी समय तक उपस्थित रहेंगे,
और जांच के दौरान (CRP)अधिकारी मनोहर यादव से फोन पर बात किया गया,उन्होंने बताएं कि आज का मैडम का छुट्टी का आवेदन हमें प्राप्त नहीं हुआ है, और बोले कि शिक्षिका मैडम को हम बोलते बोलते थक चुके हैं, सुधारने वाले में से नहीं है,मैडम को हम स्पष्टीकरण चिट्ठी  निकाल रहे हैं, और लास्ट में (CRP)अधिकारी मनोहर यादव और विद्यालय के अध्यक्ष-राजेंद्र यादव,ने बोले की ग्राम शिक्षा कमेटी के कोई भी सदस्य विद्यालय में जांच करने आते हैं, या कोई भी कुछ बोलते हैं तो उसी से उलझने लगती हैं,और शिक्षिका मैडम धमकी देती है, कि थाने में केस कर देंगे,विद्यालय जांच में उपस्थित-मतनाग विद्यालय के अध्यक्ष-राजेंद्र यादव,केड़ पंचायत समाजसेवी-लालमन उरांव,विकास यादव,कौशल यादव,धर्मदेव यादव, कमलेश यादव,केशरी यादव, यह सभी ग्रामीण विद्यालय में जांच करने आये,सभी बोले कि इस विद्यालय के बच्चे का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है, झारखंड संस्कार शिक्षा विभाग बच्चों के प्रति करोड़ों खर्च करती है, इसके बावजूद भी बच्चों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग और  प्रखंड विकास पदाधिकारी,लातेहार उपायुक्त से मांग कर रहे हैं, की मतनाग विद्यालय के बच्चों का सही से शिक्षा प्राप्त हो,और मतनाग विद्यालय का बच्चों का सही से शिक्षा नहीं मिलने से नाराजगी जता रहे हैं,

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa