सगमा मे फहराया गया आन, मान और शान से तिरंगा
रामानन्द प्रजापति
सगमा
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर गुरुवार को काफी खुशी के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड प्रमुख अजय साह व बीडीओ सह अंचलाधिकारी सत्यम कुमार ने झंडोत्तोलन किया। जबकि सगमा पंचायत सचिवालय में मुखिया तेज लाल राम, कटहर कला में कलावती देवी, सोनडीहा में अनीता देवी, बीरबल में इंद्रजीत कुशवाहा व घघरी में सरोज देवी ने झंडोत्तोलन किया। जबकि प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
उसके बाद सह समय पर झंडोत्तोलन किया गया, इसके बाद जगहों-जगह पर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया था। मध्य विद्यालय सगमा में हेड मास्टर धर्मेंद्र साहू, कटहल खुर्द में हेड मास्टर सुनय राम, शारदा में हेडमास्टर, विंध्यवासिनी कुमारी सोनडीहा में हेडमास्टर मनोहर दास ने झंडोत्तोलन किया।