शर्मा रंजनी की मांग पर उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कराते हुए भुगतान कराने का दिया गया भरोसा rajani

उपायुक्त से जिले के सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों कि लंबे समय से लंबित मानदेय भुगतान कराने की मांग की - शर्मा रंजनी
----------------------------------------
   शर्मा रंजनी की मांग पर उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कराते हुए भुगतान कराने का दिया गया भरोसा 
       ---------------------------------
      उपायुक्त गढ़वा के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शामिल भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह अध्यक्ष ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश के रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी उपायुक्त की सेवा में लिखित मांग पत्र सौंप पर जिले के सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को लंबे समय से लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग की है। उपायुक्त से की गई मांग पत्र में शर्मा रंजनी ने ध्यान आकृष्ट कराई है कि जिले के आउटसोर्सिंग कर्मीयों का मानदेय लंबे समय से बकाया है। वही जिला में कार्य कर रही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कर्मियों को मानदेय भी समय से भुगतान नहीं किया जाता है और विभाग द्वारा दीये जाने वाले मानदेय की राशि में भी कटौती करते हुए कर्मियों को कम राशि दिया जाता है। जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आउटसोर्सिंग कर्मीयों के साथ भारी अन्याय कर रही है। आउटसोर्सिंग कर्मी अपने घर परिवार का भ्रमण पोषण एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में पूरी तरह से असमर्थ है। जिसके लेकर अंचल अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि सभी आउटसोर्सिंग कर्मीयों के द्वारा जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक समय-समय  से मांग पत्र सौंपा कर मानदेय भुगतान कराने का मांग किया जाता रहा है। जो समाचार खबरों में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा है फिर भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा जिले के आउटसोर्सिंग कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है।
          विदित हो कि उपायुक्त सभागार के बैठक में उपस्थित शर्मा रंजनी के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से आउटसोर्सिंग कर्मियों की ओर से  अभी वर्तमान की घटना खरौंधी अंचल अमिन जाकिर हुसैन की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि  आउटसोर्सिंग से कार्य के दौरान पेट दर्द से मे रुपए के अभाव में इलाज नहीं होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। जिनका घर परिवार बच्चे अनाथ  हो गए उपायुक्त से उनके ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। सभी आउटसोर्सिंग कर्मी इसी परिस्थिति में आज जूझ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों यथाशीघ्र मानदेय भुगतान कराने की मांग किया गया है। लंबे समय से लंबित मानदेय भुगतान पर जिला के सभी आउटसोर्सिंग कर्मी उपायुक्त महोदय का सदा आभारी रहेंगे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa