ट्रैक्टर के धक्के से सगमा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के पति घायल
श्री बंशीधर नगर:एनएच 75 पर सर्वेश्वरी समूह आश्रम के समीप ट्रैक्टर के धक्के से सगमा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के पति सह पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव के पुत्र ताराचंद यादव घायल हो गए। घायल ताराचंद को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। इधर एक घटना की सूचना पर जदयू के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू मिलने पहुंचे। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नगर उंटारी बाजार के अपने घर जा रहे थे । इसी क्रम में ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना दी गई है।