देशवारी समाज के लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग.. news

लातेहार: देशवारी समाज के लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग


संवाददाता: सोनू कुमार लातेहार

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बालू गांव के खरवार की उपजाति देशवारी समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी को एक ज्ञापन सौंपकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है।ज्ञापन में देशवारी समाज के लोगों ने बताया है कि भारत सरकार के द्वारा जाति बिल पास किया गया है। जिसमें खरवार की उपजाति देशवारी को भी उसमें शामिल किया गया है। लेकिन जब हम लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया तो कर्मचारी के द्वारा उसे रद्द कर दिया गया। कहा गया कि पहले जिला से चिट्ठी भिजवाए उसके बाद जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।
ज्ञापन में देशवारी समाज के लोगों ने कहा है कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण बच्चों की पढ़ाई और सरकारी नौकरी लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जिला परिषद अध्यक्ष से आग्रह करते हुए देशवारी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की गुहार लगायी है। ज्ञापन में माधो सिंह व संदीप सिंह समेत कई लोगों के हस्ताक्षर थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa