राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे विभाग : रंजनी
जिप सदस्य रंजनी ने डीसी से की शिलापट्ट पर नाम अंकित कराने की मांग
गढ़वा। भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने कहा है कि जिले के सरकारी विभाग राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन सौंपकर जिले में होने वाले विभिन्न योजनाओं का होने वाले उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्ट पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, जिप सदस्य, प्रमुख आदि का नाम अंकित कराने की मांग की है।
सौंपे गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को आवेदन सौंपकर उक्त मांग की गई थी। इस पर श्रीमान ने उचित कार्रवाई किया। उसके बाद बड़गड़ प्रखंड में एक नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़गड़ से मुटकी तक पथ निर्माण एवं अन्य योजनाओं में पहले से उपेक्षित जिला परिषद सदस्य एवं प्रखंड प्रमुख का नाम अंकित किया। परंतु भवनाथपुर में अब तक यह कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम मकरी एवं रोहिनीया में पथ निर्माण योजना के शिलापट्ट पर पंचायत प्रतिनिधि का नाम अंकित नहीं करते हुए उपेक्षित रखा गया है। जिप सदस्य श्रीमती शर्मा ने उपायुक्त से शिलापट्ट पर नाम अंकित कराते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को मान, सम्मान दिलाने की मांग की है।