थाना प्रभारी ने अलाव की व्यवस्था किया news

धुरकी थाना प्रभारी ने अलाव की व्यवस्था किया 

रिपोर्ट ( बेलाल अंसारी धुरकी)

धुरकी  थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बुधवार को बढ़ती ठंड के देखते हुवे कर्पूरी चौक, चांदनी चौक सहित आस पास चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कराया है वही इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया की ठंड बढ़ जाने से राहगीरों एव स्थानीय लोगो की ठंड से  काफी दिक्कत हो रही थी इसलिए  वन विभाग के सहयोग से  ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है उल्लेखनीय है की सोमवार से प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोहरा गिरने तथा ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है इससे अचानक ठंड बढ़ गई है इधर अलाव के व्यवस्था होने से राहगीरों में एव स्थानीय ग्रामीणों  में हर्ष है इस दौरान मुखिया महबूब अंसारी, महताब आलम ,रफीक अंसारी,तेजू कोरवा, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव,सहादत अंसारी मंगल यादव सहित अन्य लोगो ने अलाव का व्यवस्था होने से प्रशासन का प्रशंसा किया

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa