रेहला ज्ञान दीप कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने निकाली आकर्षक झांकियां।
शशि शंकर तिवारी कि रिपोर्ट।
रेहला ज्ञान दीप कॉन्वेंट स्कूल की ओर से सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसमें राम दरबार, काली मां, राधा कृष्ण, मां सरस्वती व भगवान शंकर की झांकियां निकाली गई।
जुलूस को आकर्षक बनाने में स्कूल के संस्थापक अवध बिहारी पांडेय, निदेशक सुनीता देवी, शिक्षक/शिक्षिका सोफिया, करुणा, मानसी, निधि, रिया,जिया,ज्योति, आशीष ,हिमांशु आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं सरस्वती पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विद्यालय के छात्र को पूजा समिति के पदों की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। जिसमें अध्यक्ष अफसाना, सचिव मिंटू, कोषाध्यक्ष नाजिया सहित विद्यालय में अध्ययनरत 600 विद्यार्थी शामिल हुए।