अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों का छठे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी। news

मनिका प्रखंड क्षेत्र के अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों का छठे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी।

लातेहार/मनिका से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶¶


लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों का छठे दिन भी हड़ताल जारी। ज्ञात हो कि जिले भर के सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी,एएनएम,जीएनएम,लैब टेक्नीशियन,एक्सरे टेक्नीशियन,सभी अपने स्थायीकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका के परिसर में 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल से संबंधित जानकारी देते हुए अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं कोविड-19 महामारी के समय भी हम लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमें स्थानीयकरण के साथ-साथ समान काम,समान वेतन दिया जाए ताकि हम लोग अपने बाल बच्चों का अच्छे से परवरिश कर सके। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से हम लोग अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं और 24 जनवरी तक धरना जारी रहेगा जिसके बाद हम लोग 25 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे। वहीं धरने के दौरान सभी अनुबंध स्वस्थ कर्मी सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने हेतु विभिन्न नारे लगा रहे थे। मौके पर सुमन मींज,अभय प्रसाद,समेत कई अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa