किशोरी ने की आत्महत्या news

फांसी लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या

सोनू कुमार लातेहार/ महुआडांड़

महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरनाडीह गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी तजमीना खातून पिता गुलाम नबी अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि किशोरी चार दिनों से घर से बाहर थी। जिसे लेकर मृतका की मां अरुणा बीबी ने उसे फटकार लगाई थी। जिसके बाद वह अपने कमरे में गई और अपने दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली। जब उसकी माँ उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए, तो देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा खुलवाने पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं होने पर बाद में दरवाजा को तोड़ने पर उसे फंदे से लटकता पाया गया। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया और पुलिस की दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया।

Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa