वहीं आगत सभी अतिथियों का बुके देकर और माला पहनाकर मंचासीन कराया।इस अवसर पर खेल को पढ़ाई के साथ जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।इंस्पेक्टर अजय कुमार ने लड़कियों को जीवन के हर क्षेत्र में अवसर देने की देश की प्रगति के लिए जरूरी बताया।इस क्रम में अतिथियों ने दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान उनके हौसले बढ़ाए।वहीं पहली बार खचाखच भरे उत्साही खेल प्रेमियों से सुसज्जित खेल मैदान की घेराबंदी की गई थी।इस दौरान आतिशबाजी का नजारा भी दिखाई दिया।टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी,उपाध्यक्ष रामअश्रेष पाल,सचिव बैजनाथ राम ,मीडिया प्रभारी अमित चौधरी के अलावा वरीय समाजसेवी कृष्णा पाल,शिक्षक मनोहर पासवान,विजय यादव,सहायक अध्यापक विनोद पाल,विनय चंद्रवंशी, उदघोषक सह शिक्षक पंकज कुमार व अखिलेश राम ने टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम को प्रभावी बनाए।रेफरी रामपरीखा मेहता और लाइंसमैन खेल का निष्पक्ष रूप से संचालित किए।वहीं अगले रोज से प्रखंडस्तरीय बॉयज फुटबॉल टीम के आधिकारिक मुकाबले शुरू होंगें।