लगभग एक दशक से नववर्ष पर आयोजित होनेवाला वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को शानदार आगाज हुआ news

उटारी रोड: प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के अजनवन फुटबॉल ग्राउंड में लगभग एक दशक से नववर्ष पर आयोजित होनेवाला वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को शानदार आगाज हुआ।उद्घाटन पर पहली बार लड़कियों का प्रदर्शनी मैच गढ़वा जिले के चिनिया और कांडी स्कूली टीम के बीच खेला गया।इसमें अपेक्षाकृत मजबूत चिनिया की लड़कियों ने कांडी पर 2_0 के अंतर से आसान जीत हासिल की।दोनों हाफ में  विजेता टीम ने एक, एक मैदानी गोल दागे।टूर्नामेंट की शुरुआत में आयोजन के मुख्य अतिथि सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति और श्रम मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य और रहनबिगहा निवासी रामाशीष यादव,विशिष्ट अतिथि में पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, जिप सदस्य अरविंद  सिंह, पूर्व विस प्रत्याशी नरेश सिंह, मुखिया कमला देवी सहित टूर्नामेंट आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
वहीं आगत सभी अतिथियों का बुके देकर और माला पहनाकर मंचासीन कराया।इस अवसर पर खेल को पढ़ाई के साथ जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।इंस्पेक्टर अजय कुमार ने लड़कियों को जीवन के हर क्षेत्र में अवसर देने की देश की प्रगति के लिए जरूरी बताया।इस क्रम में अतिथियों ने दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान उनके हौसले बढ़ाए।वहीं पहली बार खचाखच भरे उत्साही खेल प्रेमियों से सुसज्जित खेल मैदान की घेराबंदी की गई थी।इस दौरान आतिशबाजी का नजारा भी दिखाई दिया।टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी,उपाध्यक्ष रामअश्रेष पाल,सचिव बैजनाथ राम ,मीडिया प्रभारी अमित चौधरी के अलावा वरीय समाजसेवी कृष्णा पाल,शिक्षक मनोहर पासवान,विजय यादव,सहायक अध्यापक विनोद पाल,विनय चंद्रवंशी, उदघोषक सह शिक्षक पंकज कुमार व अखिलेश राम ने टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम को प्रभावी बनाए।रेफरी रामपरीखा मेहता और लाइंसमैन खेल का निष्पक्ष रूप से संचालित किए।वहीं अगले रोज से प्रखंडस्तरीय बॉयज फुटबॉल टीम के आधिकारिक मुकाबले शुरू होंगें।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda