इस ठंड मे भी अपने फरियाद को लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय बरवाडीह ग्रामीण news

इस ठंड मे भी अपने फरियाद को लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय बरवाडीह ग्रामीण
 
सोनू कुमार लातेहार/बरवाडीह

बरवाडीह प्रखंड कार्यालय मे जिले के उपायुक्त भोर सिंह के निर्देश पर बीडीओ राकेश सहाय ने सप्ताहीक जनता दरबार  का किया आयोजन .! इस  जनता दरबार मे गांव गांव से इस ठंड मे भी अपने फरियाद को लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय बरवाडीह ग्रामीण .! लात पंचायत से पहंचे मंजू खाखा विजन करकेटा ने अपने समस्या बीडीओ के समकक्ष बताई की लात पंचायत के मुखीया कम्मल  कुछ बुजर्ग को नही दिया है जिसके बाद तत्काल बीडीओ ने दोनो महिलाओ को कम्बल देते हुए कहा की इस तरह की कोई भी समस्या हो जनता दरबार मे जरूर पहुंचे सभी समस्याओ से निजात दिलाने का काम करेगें !
 मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी सुष्मा कुमारी ने दुरदराज से आए लोगो को समस्या सुनकर जल्द निपटाने का किया काम .!

Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa