ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ समाधान, मीटर से बिजली खपत करने की अपील news

लातेहार: ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ समाधान, मीटर से बिजली खपत करने की अपील

लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶


लातेहार में ऊर्जा मेला.....

लातेहार : विद्युत कार्यालय लातेहार में शनिवार को ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जालिम पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, इचाक पंचायत समिति सदस्य कौशल रवि, विद्युत कार्यपालक अभियंता शमशाद आलम व सहायक विद्युत अभियंता राजदेव मेहता ने संयुक्त रूप से किया।मेले में आये सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और उसका समाधान किया गया। विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले उपभोक्ता को पुरस्कार स्वरूप एलईडी बल्ब देकर जागरूक किया गया कि सामान्य बल्ब जलाने के स्थान पर एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।
महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता मेदिनीनगर मनमोहन कुमार द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया तथा उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब पुरस्कार स्वरूप देकर जागरूक किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 100 यूनिट तक बिजली माफ की गयी है। इसलिए सभी उपभोक्ता मीटर से बिजली की खपत करें। ग्रामीणों द्वारा खराब मीटरों को बदलने, बिलों के सुधार, बिजली के दो कनेक्शन आदि की समस्याओं को दूर करने के लिए आवेदन दिया गया, जिस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता शमशाद आलम ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लातेहार में ऊर्जा मेला

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa