जंगली जानवर के हमले में एक वृद्ध की छेचा में मौत news

लातेहार संवाददाता: सोनू कुमार

01-01-2023 रविवार 

लातेहार /बरवाडीह :- प्रखण्ड के छेचा पंचायत अंतर्गत पठान टोला में जंगली जानवर के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई । हमला किस जंगली जानवर के द्वारा किया गया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं घटना से पूरे गांव में मातम  और क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है! परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही बरवाडीह पुलिस प्रशासन की टीम स्थल पर पहुंच गई है।घटना की पड़ताल  की जा रही है। थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों से पुछताछ कर रही है। ।

वहीं इसकी सुचना मिलते ही मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया और ईश्वर से इस दुःख की घड़ी में परिजनों की दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। विधायक श्री सिंह ने मुवाबजा दिलाने को लेकर संबंधित विभाग के वरिय अधिकारी से वार्ता कर मुवाबजा दिलाने के लिए बात किया , बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद और मुवाबजा दिलाने की बात कही। मौके पर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद,राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी,युथ कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू समेत कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंच कर संतावना दिए और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।


Latest News

मातृदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Garhwa