प्रखंड कार्यालय के सभागार में शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया गया
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,अंचलाधिकारी अरुण मुंडा सहित प्रखण्ड व अंचल कर्मियो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया.
इसके बाद सभी उपस्थित कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा.मौके पर अंचल निरीक्षक दुखन राम,प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी उत्तम रंजन,प्रखण्ड समन्वयक कौशल कुमार,प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रखण्ड व अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।