प्रखंड संसाधन केन्द्र मेबीआरपी- सीआरपी की बैठक सम्पन्न nagar

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में शनिवार को बीआरपी- सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीआरपी  श्रीकांत चौबे ने विभागीय कार्यों की  समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में श्री चौबे ने कहा की सभी उच्च विद्यालयों में  युगांतर भारती और नेचर फाउंडेशन के तहत वर्ग 9 से वर्ग 12में अध्ययनरत  बच्चों द्वारा पर्यावरण मेला का आयोजन आगामी 31जनवरी को किये जाने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय में पर्यावरण मेला कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस पर्यावरण मेला में  निबंध, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया  जाएगा. विद्यालय में प्रथम चयनित होने वाले बच्चों को ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में  भाग लेने के लिए 5 फरवरी को गढ़वा  जाना है . कुछ विद्यालय ऐसे हैं जो बार-बार निर्देश के बावजूद भी एमडीएम का मैसेज नहीं कर रहे है, जो चिंताजनक है. वैसे विद्यालय को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई के लिये चिन्हित किया जायेगा. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक आगामी 31जनवरी को अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अभिभावकों के बीच घोषित करेंगे.इस बैठक में बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रशांत कुमार देव,सुबोध कुमार, वीरेंद्र प्रजापति, कंप्यूटर ऑपरेटर  मुकेश कुमार, रोहित कुमार,रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल सहित सभी सीआरपी उपस्थित थे।

Latest News

कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन Garhwa