एक दिवसीय गैर आवासीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया nagar

उच्च विद्यालय में
एक दिवसीय गैर आवासीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

श्री बंशीधर नगर-उच्च विद्यालय चितविश्राम के प्रांगण में सोमवार को एक दिवसीय गैर आवासीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला एन ए एस व एफ़ एल एस रिपोर्ट के अध्ययन की समझ व लर्निंग गैप्स से सम्बंधित आयोजित किया गया था.कार्यशाला का शुभारंभ संकुल साधनसेवी संजय कुमार सिंह व शिक्षक द्वारिकानाथ पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया.कार्यशाला में संकुल साधनसेवी संजय कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण2021 व एफ एल एस के बारे में पीपीटी के द्वारा विस्तार से जानकारी दिया.उन्होंने वर्ग तीन,पांच,आठ व दस में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सीखने की उपलब्धि के बारे में जानकारी दिया.कार्यशाला में अमित कुमार,राजनाथ राम,अखिलेश कुमार,नरेंद्र श्रीवास्तव, रागनी रवानी,सुभाष राम,सुग्रीव राम,अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा,सुशील कुमार पांडेय,रियासत अंसारी सहित सभी कोटि के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa