चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया
श्री बंशीधर नगर :-- चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के स्थानीय कार्यालय में रविवार कि देर शाम में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बंशीधर नगर सब्जी बाजार स्थित प्रतिष्ठित व्यवसाई राजकुमार प्रसाद कपड़ा दुकान की धर्मपत्नी व चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार की मां स्वर्गीय लीला देवी (70 वर्ष) के आकस्मिक निधन एवं नरही गांव निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई अजय सेठ पान दुकान की मां स्वर्गीय कबूतरी देवी (90 वर्ष), तथा मर्चावार गांव निवासी विष्णु अग्रहरी के पिता समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र अग्रहरि (72 वर्ष) के निधन पर शोक सभा आयोजित कर शोक व्यक्त किया। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने तीनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। तथा स्वजनों को इस दुख की घड़ी में सहने करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक व्यक्त करने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, अनूप निराला, उमेश कुमार चाहत, राहुल जयसवाल उर्फ मिक्की, आनंद अग्रवाल, संतु कांस्यकार, राम बाबू, विनोद कांस्यकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।