महुआ शराब बनाने वाले पर नगर उंटारी पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई nagar

श्री बंशीधर नगर:-- अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने वाले पर नगर उंटारी पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कुंबा कला गांव का उसका टोला में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेच जाने के विरोध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। विशेष छापामारी अभियान में 15 क्विंटल जावा महुआ विनष्ट किया गया  30 लीटर महुआ शराब एवं बनाने के उपकरण को विनष्ट किया गया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुंबा कला के उसका टोला में अवैध तरीके से शराब बनाया जा रहा। गुप्त सूचना के आलोक में नगर उंटारी पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा कुंबा गांव के उसका टोला में छापामारी अभियान चलाकर शराब बनाने के उपकरण एवं जावा महुआ को नष्ट किया गया है उन्होंने कहा की अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
छापेमारी दल थाना प्रभारी नितीश कुमार सिंह, उत्पाद विभाग कुलदीप कुमार ,पुअनि विक्रम सिंह सहीत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa