मिलेनियम पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया
श्री बंशीधर नगर: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 10+ 2 सीनियर सेकेंडरी मिलेनियम पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा साइंस मॉडल का प्रतियोगिता किया गया । जिसमें कक्षा 7 बी से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला के साथ भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक मुमताज राही ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन से बच्चों में परीक्षा का तनाव काफी कम होता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का अभिन्न अंग है । उसे त्यौहार की तरह खुश होकर तैयारी करें। सफलता आपकी कदम चूमेगी।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य मंजूर आलम, शिक्षक नागेंद्र सिंह, सूरज तमांग, सबीर खान, अनेश यादव ने परीक्षा संबंधित नए-नए बच्चों को टिप्स दिए।