*भंडारे के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय शिव संपत धाम का मेला*
जिले के उंटारी रोड प्रखंड के सुप्रसिद्ध देवस्थल शिवसंपत धाम के मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति पर लगे दो दिवसीय मेला भंडारे के साथ संपन्न हो गया।बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसंपत धाम मंदिर के प्रांगण दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था।मेले के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शिव संपत धाम मंदिर निर्माण कमिटि के अध्यक्ष सह उंटारी रोड जिला पार्षद अरबिंद ने कहा कि प्रखंड के एक एक गांव के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य को शुरू किया गया था जो निरंतर काम चलता रहा और लाकडाउन में भी आप लोगो के सहयोग से मेला भी लगता रहा।आज वही मंदिर प्रखंड ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चित देवस्थल के रूप सुप्रसिद्ध हो रहा है . मौके पर मंदिर निर्माण कमिटि के सचिव बसंत ठाकुर, कोषाध्यक्ष कैप्टन आरसी यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह,सुनील सिंह, डॉ योगी सिंह, अगस्त तिवारी,मुरमा खूर्द मुखिया रामबचन राम, रामकृष्ण पाल, सामाजिक कार्यकर्ता उदेश चौधरी,फेकू सिंह, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।