ठंड और शीतलहरी से ठिकुरते रहे लोग, दिन भर पहने रहे गर्म कपड़े
रिपोर्ट ( बेलाल अंसारी धुरकी)
धुरकी प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास क्षेत्रों में अचानक ठंड एवम शीतलहरी का प्रक्रोप बढ़ गया है इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को दिन भर कोहरा छाया रहा,ठंड के कारण मजदूरी करने वाले लोगो के भी संख्या कम देखी गई ज्यादातर लोग अपने घर में ही दुबके रहे सड़क पर गाड़िया का भी आवागमन कम रहा वही प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य गांव में लोग जगह जगह पर लकड़ी का आलाव ताप रहे थे विदित हो की प्रत्येक वर्ष से इस वर्ष पहली जनवरी को मौसम बिल्कुल साफ रहा इससे पिकनिक मनाने वाले लोगों को नव वर्ष पर बाहर जाकर मस्ती करने में कोई दिक्कत नही हुई लेकिन शुरुआत जनवरी के दूसरे दिन ही मौसम बदल गया सोमवार और मंगलवार को दिनभर लोगों ने सूर्य का दर्शन नही किया दिन भर ठंडी हवा चलती रही और रात में कोहरा छाया रहा
*पाला गिरने से और कोहरा छाया रहने से फसलों पर हो सकती है नुकसान*
लगातार धूप नही निकलने से और कोहरा छाये रहने से तथा पाला गिरने का असर सब्जियों तथा रबी फसल अरहर,सरसो,चना,जैसी फसल जिनमे फल फूल लगना शुरू हुआ है इन जैसे फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है उल्लेखनीय है की इस साल मौसम के कारण इस साल खरीफ फसल का उत्पादन बहुत कम हुआ है रबी फसल पर ही किसानों का उम्मीद टिकी है लेकिन फसलों में फल फूल लगने वक्त मौसम बदलने से किसान चिंतित दिख रहे है