मनिका के बरवैया में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, मुखिया, पंसस व अन्य ने किया उदघाटन manika


सोनू कुमार लातेहार/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड के बरवैया बिरसा मुंडा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में खेल स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार से शुरू हुआ। मुखिया पिंकी देवी, समाज सेवी संगीता कुमारी, मथुरा यादव, कलावती देवी, महेंद्र सिंह, मंटू प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करेंhttps://chat.whatsapp.com/LmaPbTPp6do5JRwpqsrN5T


टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चियांकी और कमलपुर लेस्लीगंज टीम के बीच खेला गया। चियांकी फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। जबावी पारी खेलने उतरी लेस्लीगंज की टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गयी।

मौके आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार साहू, मिंटू सिंह, राहुल प्रसाद, ऋषि प्रसाद, राहुल पासवान, अमन पासवान, आदर्श गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa