महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न।
लातेहार/महुआडांड़ से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत स्थित प्रखंड सभागार परिसर में दिन शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संपन्न करवाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के विभिन्न कार्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम हेतु समय सारणी तय की गई। वहीं समाजसेवी,मुखिया, जनप्रतिनिधी,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,संजय रत्न,हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद,संजय कुमार जयसवाल,मोहम्मद निजाम उद्दीन,गिरजा राम,नूरुल अंसारी,संत जोसेप प्राचार्य,दिलीप,गजेंद्र प्रसाद,संजय मिंज,राजकुमार भगत,मारवाड़ी उरांव,गंगा प्रसाद,राम लखन यादव,समेत कई लोग उपस्थित थे।