ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल
लातेहार संवाददाता: सोनू कुमार
लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मूरपा मार्ग के बसिया पंचायत के हनुमान मंदिर के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत से पति पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैमून खातून उम्र 40 वर्ष, आशिक अंसारी उम्र 45 वर्ष, तैबून खातून उम्र 32 वर्ष तीनों बड़गांव चतरा अपने एक बाइक में सवार होकर लातेहार अपने परिजन से मिलने जा रहे थे कि इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई जिससे तीनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक पुरुषोत्तम कुमार व सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि आशिक अंसारी के पैर टूट गए हैं वहीं दोनों महिलाओं का सर सहित शरीर के कई अंग में चोट आई है।