लातेहार केंद्रीय विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में गढ़वा के शिवम् कुमार प्रथम
∆∆लातेहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट¶¶
लातेहार: प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में 23 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पलामू प्रमंडल के 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया.इनमे केंद्रीय विद्यालय लातेहार व गढ़वा, जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार व मेदिनीनगर, ग्रीनफील्ड एकेडमी चंदवा, उच्च विद्यालय उदयपुरा, लातेहार, पांडेयपूरा, कोने, धनकारा, पोचरा, जलता, नवागढ़, मनिका, चंदवा व मुरूप के प्रतिभागी शामिल थे.प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के छात्र शिवम् कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय डालटनगंज की श्रेया सिंह ने दूसरा व इसी विद्यालय के दीप श्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. केंद्रीय विद्यालय लातेहार की नैना भारती ने चौथा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के नवनीत कुमार ने पाचवां स्थान प्राप्त किया.
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक परीक्षा योद्धा में उल्लेखित सुझावों पर अमल करते हुए प्रत्येक छात्र को एक वास्तविक योद्धा बनाना है. उन्होने विजयी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक परीक्षा योद्धा एवं डिजिटल प्रमाण प्रदान किया. प्राचार्या श्रीमती देवनिसिया तिर्की ने बताया कि यह प्रतियोगिता देश के पांच सौ केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया.