लातेहार उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 06.01.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस ) के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनूपालन की समीक्षा कर सभी विकास मूलक योजनाओं को अपेक्षित गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम द्वारा जिले के सभी प्रखंड में चल रहे क्रायकर्म की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त द्वारा पलाश मार्ट, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना, बागवानी सखी योजना, राइस मिल समेत अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करते जेएसएलपीएस के डीपीएम को निर्देश किया गया कि जिले में संचालित सभी पलाश मार्ट को एक्टिव अवस्था में रखा जाए। तथा लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक पलाश मार्ट के आउटपुट को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जेएसएलपीएस के माध्यम से क्रियान्वित सभी विकासमूलक योजनाओं यथा महिला सशक्तिकरण परियोजना (एमकेएसपी), वनधन विकास केंद्र, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, जोहार योजना, पलाश मार्ट, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को समर्पित करने एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के प्रति लोगों को जागृत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री सचिन साहू समेत अन्य पदाधिकारी ,कर्मी उपस्थित थे