लातेहार: मनिका जिला परिषद् सदस्य ने किया मुख्यमंत्री किट का वितरण
सोनू कुमार लातेहार मनिका∆∆
¶¶बच्चों को मिला पोशाक, जूता और पठन सामग्री¶¶
लातेहार : प्रखंड के पल्हेया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरबही में जिला परिषद् सदस्य सनपतिया देवी ने छात्रों के बीच मुख्यमंत्री किट का वितरण किया। इस दौरान बच्चों के बीच स्वेटर, दो सेट पोशाक, जूता और मौजा के साथ पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर जिला परिषद् सदस्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे स्वेटर और पोशाक पहनकर प्रतिदिन स्कूल आयेंगे।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, प्रधानाध्यापक गुमानी सिंह, विद्यालय समिति के अध्यक्ष लुरक सिंह, शिक्षक बिरेंद्र कुमार, लखन प्रसाद समेत अनेक लोग उपस्थित थे।