कृषि पदाधिकारी ने किसान मित्र के साथबैठक किया krishi

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित एग्री क्लिनिक सेंटर में शुक्रवार को प्रखण्ड के सभी किसान मित्रो की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में बीटीएम दयानन्द पांडेय ने कहा कि झारखण्ड कृषि ऋण माफी के लिये जिन किसानों का केसीसी ऋण का बैंक या प्रज्ञा केंद्र द्वारा ई केवाईसी नही हो पाया है,वे अपने सम्बंधित बैंक में जाकर अपना आधारकार्ड, राशनकार्ड, केसीसी ऋण खाता ले कर जायें तथा ई केवाईसी करावें.उन्होंने किसान मित्रो को अपने अपने ग्राम पंचायत स्तर पर ऋण माफी योजना का प्रचार प्रसार करने तथा सम्बंधित किसान का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि नगर उंटारी प्रखण्ड में ऋण माफी योजना अंतर्गत 933 लाभुक है जिसमे 358 लाभुक का ई केवाईसी हो पाया है।अभी तक 575 लाभुक का बैंक या प्रज्ञा केन्द्र द्वारा ई केवाईसी नही हुआ है.जिसके कारण उनका 50 हजार रुपये ऋण की माफी नही हो पाया है बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी ज्ञानचन्द केसरी,सरोज सोनकर, किसान मित्र बंगाली सिंह,अरुण कुमार चौबे,बलदेव खलखो सहित अन्य उपस्थित थे.।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa