साकेत मिश्र
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटहुआँ कला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच शनिवार को स्कूली किट का वितरण किया गया। जहां घटहुआँ कला पँचायत के उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण किया। जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं के बीच सोमवार को स्कूली किट का वितरण किया जाएगा।
वहीं उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी गरीब के बच्चे हैं, जिन्हें दिलोजान से शिक्षा प्रदान करने की जरूरत है। चुकी बच्चे ही देश के भविष्य हैं व शिक्षक के इनके जीवन को संवार सकते हैं।
वहीं उन्होंने बच्चों को कहा कि प्रतिदिन ससमय विद्यालय पहुंचकर ठीक से पढ़ाई करें। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार राम, शिक्षक मोस्तफ़ा खान, आशा गुप्ता, संयोजिका ललिता देवी उपस्थित थे।