जनता दरबार लगाकर कई समस्याओं को किया गया निपटारा। janta darbar

चुंगरू पंचायत के पंचायत भवन में आज जनता दरबार लगाकर कई समस्याओं को किया गया निपटारा।

बरवाडीह से सोनू कुमार की रिपोर्ट

लातेहार बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत चुंगरू पंचायत के पंचायत भवन में आज जनता दरबार लगाकर कई समस्याओं को किया गया निपटारा।
इस दौरान पंचायत की ग्रामीणों जाती प्रमाण पत्र पेंशन आवास एवं मनरेगा समेत अन्य समस्याओं को लेकर निराकरण एवं स्वीकृति के लिए आवेदन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। वही मौके पर पंचायत के रोजगार सेवक  मनीष कुमार पंचायत के कर्मचारी जनेश्वरराम पंचायत के मुखिया बालदेव  परहिया और ग्रामीणों ने रहे उपस्थित।
अब सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग भी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें जिला मुख्यालय नहीं आना होगा बल्कि वे अपनी समस्याओं का निराकरण पंचायत व प्रखंड स्तर पर भी करा सकते हैं। दरअसल सरकार ने जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगने वाले जनता दरबार के कार्यक्रम को विस्तारित किया है। इसके तहत जिला मुख्यालय के अलावा अब प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी जनता दरबार लगेंगे। जनता दरबार के कार्यक्रम में इस बदलाव का निर्णय सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa