जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। janta darbar

आज दिनांक 06 जनवरी 2023 को उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप के निदेशानुसार अपर समाहर्ता, पंकज कुमार सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज जनता दरबार मे राशन कार्ड, जमीन विवाद, पेंशन, धोखाधड़ी, राशन वितरण में अनियमितता, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, ऋण स्वीकृति एवं रोजगार सृजन आदि अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों का बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया।
सर्वप्रथम रंका प्रखंड की सोनदाग निवासी सुनीता देवी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि पति के निर्मम हत्या किए जाने के बाद अभियुक्तों द्वारा पीड़ित को धमकी देने, थाना में दर्ज कराए गए केस वापस लेने एवं जान-माल की क्षति पहुंचाने संबंधी बातें कही जा रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे अपना केस नहीं लग पा रही हैं। अतः उन्होंने केस लड़ने हेतु मिलने वाली सहयोग राशि दिलाने के संबंध में आग्रह किया है, जिससे वे दोषियों को सजा दिला सकें। प्राप्त आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता, श्री सिंह द्वारा आवेदन को जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजी गई।
 प्रखंड रमना के करणपुरा निवासी लीलावती देवी पति गोपाल साव ने आवेदन समर्पित करते हुए धारा 144 के अंतर्गत समय सीमा शेष रहने के दौरान विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी शिकायत की है। अपर समाहर्ता श्री सिंह द्वारा मौके पर ही उक्त मामले में अंचल अधिकारी रमना से दूरभाष से बात करते हुए मामले की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला निवासी ललन सिंह ने स्वयं का रोजगार सृजन करने हेतु कल्याण विभाग से  ₹01लाख ऋण स्वीकृत कराने हेतु आवेदन समर्पित किया है।
 प्रखंड गढ़वा के टंडवा निवासी मनोरमा कुमारी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए रैयती जमीन को गैरमजरूआ बताकर ऑनलाइन रसीद काटे जाने से रोकने के संबंध में शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 तक जमीन का रसीद कटा हुआ है, परंतु वर्तमान में रैयती भूमि को गैरमजरूआ कर दिए जाने के कारण रसीद कटाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होंने आवश्यक सुधार कराते हुए ऑनलाइन रसीद काटने हेतु आदेश देने के संबंध में अनुरोध किया है। उक्त मामले में आवेदन पर जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया।
 प्रखंड रंका के इस्लामुद्दीन अंसारी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि का रजिस्ट्री कराने के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने उक्त भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगाने एवं केवाला निरस्त किए जाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार विभिन्न समस्याओं से संबंधित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को भेजा गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa